नबी करीम सल्ल० पूरी दुनिया के लिए रहमत
each-article
दिव्य ज्योति
नबी करीम सल्ल० पूरी दुनिया के लिए रहमत

अल्लाह तआला इंसान को जब इस दुनिया में भेजता है तो उसकी हर एक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी आवश्यकताओं की व्यवस्था कर के भेजता है। यही कारण है कि जब उसने इंसान को दुनिया में भेजा तो उन्हें बेहतर ज़िंदगी गुज़ारने के लिए सोचने समझने की क्षमता दी और साथ ही सही मार्ग दिखाने की पूरी व्यवस्था भी की। उसने इसांन को सही मार्ग पर चलाने के लिए समय समय पर ऐसे महान लोग भेजे जो उसका संदेश इंसानों तक पहुंचाते रहे। नेकी का हुक्म देते रहे और बुराई से रोकते रहे। हर तरह के बिगाड़ के सुधार की ज़िम्मेदारी उनकी थी। इंसानों की कोई बस्ती ऐसे महान लोगों से वंचित नहीं रही एवं कोई दौर ऐसे नेक इंसानों से खाली नहीं रहा।

कुरआन में अल्लाह तआला कहते हैः-

और कोई कौम नहीं मगर उसमें डराने वाला गुज़र चुका (सूरह अल फ़ातिर)

और हर क़ौम के लिए एक रास्ता दिखाने वाला है।

इंसान गुमराह होता रहा और उसको सुधारने की व्यवस्था भी होती रही। वह मानसिक, सामजाकि एवं सांस्कृतिक रुप से जैसे जैसे विकास करता रहा उसके लिए रास्ता दिखाने वाला भी समय समय पर आता रहा। ताकि इंसान विचार विमर्श करके विकास के नित नए आयाम तक पहुंचे। इसी प्रकार जब कुरआन नाज़िल करने का दौर आया तो अल्लाह ने हज़रत मुहम्मद सल्ल० को कुरआन का जीवंत नमूना बनाकर भेजा ताकि वह इंसानों को गुमराही से निकालकर सही मार्ग दिखा सकें। चूंकि आप सल्ल० को अंतिम नबी बनाकर भेजा इसलिए आप सल्ल० के किरदार में पहले गुज़र चुके नबियों की विशेषताएं तो शामिल की हीं साथ ही कुछ विशेष खूबियां भी दीं जो कि अन्य किसी नबी में नहीं पायी गईं। आप सल्ल० की नबूवत पूरी दुनिया के लिए थी और आप सल्ल० का दीन भी पूरी दुनिया और कयामत तक रहने वाला है। इसलिए इस विशेषता की विशेष आवश्यकता थी जिसे अल्लाह ने पूरा किया।

“हम ने आप सल्ल० को सारी दुनिया के लिए रहमत बनाकर भेजा है” (सूरह अल-अंबिया)

आप सल्ल० अपने किरदार के हिसाब से पूरी तरह रहमत थे। उनके निजी जीवन में भी यह विशेषता देखने को मिलती है और सामाजिक जीवन में भी उनका चरित्र लोगों के प्रति हमदर्दी, प्यार और भाईचारे का जीवंत उदाहरण पेश करता है। नबूवत मिलने से पहले भी उनका काम इंसानियत के प्रति दया का रहा, वह बेसहारा लोगों के लिए रहमत बनकर खड़े रहते थे और ऐलान-ए-नबूवत के बाद भी उन्होंने रहमत की वह ज़िंदा मिसाल कायम की जो समूचे विश्व के लिए जीवंत उदाहरण बन गया।

ताइफ की घाटी में जिस प्रकार उन पर पत्थर पड़े, बुरे से बुरा व्यवहार हुआ और उसके बाद आप सल्ल० का यह कहना कि “ऐ अल्लाह मेरी कौम को हिदायत दे निसंदेह वह नहीं जानते।” दया एवं उच्च व्यवहार का ऐसा सर्वोच्च उदाहरण है जो कहीं और देखने को मिल ही नहीं सकता।

रहमत की यह विशेषता आप सल्ल० के संपूर्ण जीवन में उठते बैठते, निर्णय लेते हर ओर देखने को मिलेगी। फिर चाहे मक्का के दौर में गुलामों की आज़ादी का प्रयास हो और मदीना के दौर में मुनाफिक़ों (गद्दारों) के ज़नाज़े में जाने का मामला, मदीना के यहूदियों और नजरान के ईसाईयों के साथ आपका उच्च व्यवहार, मक्का की जीत के समय दुश्मनों को माफ करने का मामला हर जगह आप सल्ल० हमदर्दी व रहमत का सबूत पेश करने वाले बने। 

इस समय समूचे विश्व को आवश्यकता है कि वे हज़रत मुहम्मद सल्ल० के नक्शे कदम पर चलते हुए दुनिया को प्रेम, दया एवं भाईचारे का संदेश दें। इसके लिए प्रयास करें और दुनिया के नक्शे से नफरत का अंत करें ताकि शांति एवं भाईचारे की स्थापना हो सके। आप सल्ल० ने अपने चरित्र एवं व्यवहार का जो नमूना पेश किया दुनिया को उससे लाभ मिल सके।

- रुश्दा फ़रहीन

- आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश

हालिया अपलोड

https://admin.aabhamagazine.in/ArticleFeatureImage/1759662318feature_image.jpg
कविता
"इंडिया - वर्ल्ड्स 4th लार्जेस्ट इकॉनमी"...
  • people मानव
  • clock 6 जुलाई 2019
  • share शेयर करना

कविताक्या यही है मेरे देश की सच्चाई?नारे लगाए प्रगति केऔरत की सुरक्षा कौन...

https://admin.aabhamagazine.in/ArticleFeatureImage/1759660844feature_image.jpg
स्वास्थ्य
बदलते मौसम और बाढ़ के बाद...
  • people मानव
  • clock 6 जुलाई 2019
  • share शेयर करना

मौसम का मिज़ाज जब बदलता है, तो सबसे पहले असर बच्चों की सेहत...

https://admin.aabhamagazine.in/ArticleFeatureImage/1759660552feature_image.jpg
मीडिया वॉच
पूर्वी राजस्थान के बाढ़ पीड़ितों की...
  • people मानव
  • clock 6 जुलाई 2019
  • share शेयर करना

पूर्वी राजस्थान के सवाई माधोपुर ज़िले में भारी बारिश से काफ़ी नुक़सान हुआ...

https://admin.aabhamagazine.in/ArticleFeatureImage/1759660272feature_image.jpg
परिवार
क्या छोटे बच्चों को डराना चाहिए?...
  • people मानव
  • clock 6 जुलाई 2019
  • share शेयर करना

अकसर माता-पिता पूछते हैं “मेरा बच्चा खाना नहीं खाता, लेकिन अगर मैं उसे...