ग़ज़ा डायरी: दर्द, हिम्मत और इंसानियत की दास्ताँ
each-article
समीक्षा
ग़ज़ा डायरी: दर्द, हिम्मत और इंसानियत की दास्ताँ

लेखकः शहाब ख़ान

समीक्षकः डॉ. ज़फ़र ख़ान (पीएचडी),

असिस्टेंट प्रोफेसर, मित्तल कॉलेज, भोपाल (मध्यप्रदेश)


शहाब ख़ान की "ग़ज़ा डायरी" कोई आम किताब नहीं, बल्कि दिल के तारों को छेड़ देने वाली एक दर्दनाक मगर दिलकश रचना है। ये किताब ग़ज़ा की वीरानी और ख़ौफ़नाक माहौल में जी रहे बाशिंदों की चीखों,आहों और उम्मीदों का बयान है, जो 12 साल की नन्ही मरियम की डायरी के वाक़िआतनुमा पन्नों से होकर हमारे दिल तक पहुँचता है। ये सिर्फ़ एक कहानी नहीं, बल्कि ज़ुल्म, जंग और ज़ख़्मों से घिरे हुए एक छोटे से मुल्क के दिल दहला देने वाले हालात की गवाही है।

एक ज़िंदा दिल और मज़बूत किरदार: मरियम

किताब की रूह यानि मरियम का किरदार इतना हकीकी लगता है कि उसकी हर आह, हर आंसू और हर छोटी सी ख़ुशी सीधे पाठक के दिल में उतर जाती है। उसकी डायरी के पन्ने उसके नन्हें ख़्वाबों से लेकर जंग की तल्ख़  हकीक़तों को समझने तक के सफ़र का बयान करते हैं।

शहाब ख़ान ने मरियम को एक ऐसी जाँ-निसार और हिम्मतवाली नायिका बनाया है जो जंग के अंधेरे में भी इंसानियत और उम्मीद की लौ जलाए रखती है। उसके अलावा दूसरे किरदार जैसे कि माँ ‘फातिमा’, भाई ‘अहमद’, टीचर ‘नसरीन’ उसके दर्द में शामिल दोस्त हों या फिर बर्बादी के शिकार पड़ोसी – सभी के किरदारों में एक हक़ीकी गहराई और जज़्बाती कैफियत है जो कहानी को और भी दिलचस्प और मार्मिक बना देती है।

बेहद आसान मगर दिलों पर असर करने वाली (असरअंदाज़ लिखाई)

शहाब ख़ान की कलम की सबसे बड़ी ख़ूबी है उसकी सादगी और रवानी बिना किसी बनावटी पेचोख़म के, सीधे,सच्चे और सरल अंदाज़ में वो ग़ज़ा की तबाह तस्वीर और वहाँ के लोगों के दिल तोड़ देने वाले हालात को पेश करते हैं। किताब की ये सादा जबानी हर उम्र के पाठक के लिए क़ाबिल-ए-फ़हम है। उनकी तख़लीक़ (Descriptive Writing) इतनी ज़िंदादिल और बा असर है कि पाठक खुद को ग़ज़ा की उजड़ी हुई वीरान गलियों, मलबे के ढेरों, बिखरी हुई लाशों और ख़ौफ़ के माहौल में पाता है और वहाँ के लोगों के दर्द, ख़ौफ़,जज़्बात और जिंदगी की जद्दोजहद को अपनी रूह में महसूस करता है।

वो अहम सवाल जो दिल को झिंझोड़ देते हैं

"ग़ज़ा डायरी" सिर्फ़ एक कहानी नहीं सुनाती, बल्कि कई गंभीर और दिल दहलाने वाले सवालों को भी उठाती है:

हिम्मत और सब्र की मिसाल: आख़िर क्या चीज़ है जो ग़ज़ा के लोगों के सीने में इतनी बरबादी और ज़ुल्म के बावजूद जीने की उम्मीद जगाए रखती है?

 उनमें ये अटूट हिम्मत और मौत से मुकाबले की चाह कहाँ से आती है?

उम्मीद की लौ: इतनी स्याह रात में भी आख़िर कैसे उम्मीद की एक किरण बाक़ी रह जाती है? मरियम की डायरी उसी नन्हीं सी चिंगारी का नाम है।

इंसानियत का पैग़ाम: जंग के भयानक दौर में भी इंसान कैसे अपनी रहमदिली और इंसानियत को बचाए रख सकता है? ये किताब इंसानी रिश्तों की क़ीमत और इंसाफ़ की तलब को बख़ूबी दिखाती है।

जंग का सच: सबसे ज़रूरी सवाल ये है कि आख़िर जंग की सबसे बड़ी क़ीमत कौन चुकाता है? ये किताब बेगुनाह आवाम, ख़ासकर मासूम बच्चों के ज़हन पर जंग के भयानक और दीर्घकालिक असर को बेहद करुणामय ढंग से पेश करने के साथ ही सियासतदानों और जंग के ठेकेदारों के चेहरे से नक़ाब भी उठाती है।

एक अहम किताब जो दिल और दिमाग़ दोनों को झकझोर दे

"ग़ज़ा डायरी" बिल्कुल वक़्त की पुकार पर लिखी गई एक अहम किताब है। ये सिर्फ़ फ़िलिस्तीनियों के दर्द और संघर्ष की ही नहीं, बल्कि दुनिया के हर उस इंसान की आवाज़ है जो ज़ुल्म, जंग और नाइंसाफी का शिकार है। इसके पैग़ाम और मक़सद आलमी हैं, जो इसे हर उस शख़्स के लिए वाजिब-उल-क़िराअत बना देते हैं जो इंसानियत, इंसाफ़ और हक़ की बात समझता हो।

ख़ास बातें (विशेषताएँ):

सादा मगर दिलकश रचना : शब्दों का जादू ऐसा कि दिल पर छा जाए।

ज़िंदादिल और प्रभावी किरदार: मरियम और दूसरे किरदार दिल में बस जाते हैं।

गहरे और दर्दनाक मसाइल: हिम्मत, उम्मीद, जंग के असरात और इंसानियत की मिसाल पेश करने वाले दिल की गहराइयों को छूने वाले विषय।

  • मंजरकशी (हक़ीक़तनुमा फ़िज़ा:) ग़ज़ा की तबाही और ख़ौफ़ का ऐसा चित्रण कि पाठक खुद को वहीं खड़ा महसूस करे।


अनुशंसा:

"ग़ज़ा डायरी" उन सबके लिए एक अनमोल तोहफ़ा है जो अच्छी अदबी कहानियों का शौक़ रखते हैं, जो अमन परस्त हैं, इंसानियत जिनका मजहब है जो इंसानी हालात और जज़्बात की कद्र करते हैं और जो दुनिया की कड़वी सच्चाइयों से आँखें नहीं चुराते। ये किताब सिर्फ़ आँसू नहीं बहाती, बल्कि सोचने पर मजबूर करती है, हमदर्दी जगाती है और इंसानियत के उस पैग़ाम की याद दिलाती है जो हम भूलते जा रहे हैं। ये एक दस्तावेज़-ए-दर्द है जिसे पढ़कर कोई भी बेख़बर नहीं रह सकता।

आख़िरी बात:

शहाब ख़ान ने "ग़ज़ा डायरी" के ज़रिए ग़ज़ा के ख़ून से सने,सताए और रुलाए हुए लोगों की ख़ामोश आवाज़ को एक दस्तावेज़ी शक्ल दे दी है। ये किताब दिल को दहलाने वाली सच्चाइयों और रौशन मुस्तकबिल की उम्मीदों का एक अजीबोगरीब मेल है। ये पाठकों को गहराई तक झकझोर देती है, उनके ज़हन पर स्थायी निशान छोड़ती है और ये यक़ीन दिलाती है कि हिम्मत और इंसानियत कभी भी ज़ुल्म और तबाही से पूरी तरह ख़त्म नहीं हो सकती।"



हालिया अपलोड

https://admin.aabhamagazine.in/ArticleFeatureImage/1759662318feature_image.jpg
कविता
"इंडिया - वर्ल्ड्स 4th लार्जेस्ट इकॉनमी"...
  • people मानव
  • clock 6 जुलाई 2019
  • share शेयर करना

कविताक्या यही है मेरे देश की सच्चाई?नारे लगाए प्रगति केऔरत की सुरक्षा कौन...

https://admin.aabhamagazine.in/ArticleFeatureImage/1759660844feature_image.jpg
स्वास्थ्य
बदलते मौसम और बाढ़ के बाद...
  • people मानव
  • clock 6 जुलाई 2019
  • share शेयर करना

मौसम का मिज़ाज जब बदलता है, तो सबसे पहले असर बच्चों की सेहत...

https://admin.aabhamagazine.in/ArticleFeatureImage/1759660552feature_image.jpg
मीडिया वॉच
पूर्वी राजस्थान के बाढ़ पीड़ितों की...
  • people मानव
  • clock 6 जुलाई 2019
  • share शेयर करना

पूर्वी राजस्थान के सवाई माधोपुर ज़िले में भारी बारिश से काफ़ी नुक़सान हुआ...

https://admin.aabhamagazine.in/ArticleFeatureImage/1759660272feature_image.jpg
परिवार
क्या छोटे बच्चों को डराना चाहिए?...
  • people मानव
  • clock 6 जुलाई 2019
  • share शेयर करना

अकसर माता-पिता पूछते हैं “मेरा बच्चा खाना नहीं खाता, लेकिन अगर मैं उसे...